अररिया, संसू: जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने मंगलवार को जिला प्रोग्राम कार्यालय व डीटीओ आफिस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में कार्यरत आपरेटर को सुरक्षा में लगे जवानों के कब्जे में दिया तथा उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया। इस दौरान आपरेटर के मोबाइल फोन पर आने वाले तमाम काल को डीएम ने स्वयं रिसीव किया।
मंगलवार को डीएम श्री सरवणन कार्यालय अवधि शुरू होते ही डीपीओ कार्यालय पहुंच गये। करीब दो घंटे तक कार्यालय में बैठकर संचिकाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने डीपीओ को छोड़ तमाम कर्मियों को कार्यालय से बाहर रहने की हिदायत दी। डीएम ने कार्यालय में कार्य करने वाले तथा कथित कम्प्यूटर आपरेटर पंकज कुमार से आवश्यक पूछताछ की तथा उसके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले कम्प्यूटर सेट के स्टाक में रखी गई जानकारी प्राप्त करने के लिए तुरंत एनआईसी के डीआईओ सौम्यव्रत सिन्हा को बुलवाया। उन्होंने डीआईओ को कम्प्यूटर खंगालने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने सुरक्षा में लगे जवान को बुलाकर पंकज कुमार को अपने कब्जे में लेने का निर्देश दिया। पंकज का मोबाइल पर काल देखते हीं डीएम ने उसे भी जब्त किया। बताया जाता है कि पंकज कुमार द्वारा संविदा समाप्त हो जाने के बावजूद सरकारी कार्यालय में कार्य करने की शिकायत डीएम के पास की गई थी। डीएम का औचक निरीक्षण इसी मामले को लेकर बताया जा रहा है। वहीं दोपहर बाद डीएम श्री सरवणन जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे। उनके पहुंचते ही कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। डीएम ने इस क्रम में डीटीओ को कई निर्देश दिये। निरीक्षण क्रम में डीपीओ चन्द्र प्रकाश व डीटीओ सदन लाल जमादार अपने-अपने कार्यालय में मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment