Wednesday, March 2, 2011

तस्करी रोकना रेल पुलिस का काम : पाटिल


फारबिसगंज, (अररिया), : तस्करी को लेकर सुर्खियों में रहने वाला सीमावर्ती जोगबनी का रेलवे स्टेशन प्रशासन स्वयं सवालों के घेरे में है। रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों की मिली भगत से तस्करी का सामान ट्रेनों में लाद कर गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। सोमवार को एसएसबी 24वीं बटालियन द्वारा बथनाहा रेलवे स्टेशन पर जोगबनी से कटिहार जा रही डाउन सवारी गाड़ी से लाखों रूपये की सुपारी बरामद की गयी थी। जिसे जोगबनी स्टेशन पर ही ट्रेन में चढ़ाई गयी थी। जोगबनी स्टेशन मास्टर बीबी गुप्ता ने तस्करी के मामले से पल्ला झाड़ते हुए बरामद सामान को बगैर बुकिंग वाला माल (अनबुक्ड गुड्स) बताया।
इधर कटिहार डीआरएम बी पाटिल ने कहा कि तस्करी को रोकना जीआरपी और आरपीएफ का काम है। हालांकि उन्होंने स्टेशन पर कमर्शियल अधिकारी द्वारा नजर नहीं रखे जाने को गंभीर मामला बताया और आगे कार्रवाई की बात कही। श्री पाटिल के अनुसार यह संभव है कि ट्रेनों में तस्करी के माध्यम से हथियार, जाली नोट तथा अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं देश के कोने कोने में पहुंचायी जा रही है। इससे पूर्व भी कई बार ट्रेनों से तस्करी का सामान बरामद किया जा चुका है। इसके अलावा फारबिसगंज रेलवे क्वार्टर से भी तस्करी की सुपारी जब्त की गयी है।

0 comments:

Post a Comment