Tuesday, December 20, 2011

ठंड में भी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को कंबल नहीं



अररिया : पिछले सात-आठ दिनों से ठंड का कहर जारी है। ठंड के कारण आम लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। परंतु कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को अब तक कंबल नही दिया गया। साथ हीं कंपकंपाती ठंड में भी विद्यालय की छात्राएं जमीन पर सोने को विवश है। जबकि गत 9 दिसंबर को आयोजित एसएसए की समीक्षा बैठक में डीएम एम सरवणन ने डीपीओ को प्रत्येक कस्तूरबा में अविलंब चौकी क्रय करने का निर्देश दिया था। हालांकि एसएसए डीपीओ विद्यानंद ठाकुर का कहना है कि एक-दो दिन में सारे कस्तूरबा में चौकी व कंबल क्रय करा दिया जायेगा। कस्तूरबा गांधी जितवारपुर, जयप्रकाश नगर में भी अब तक ठंड से बचाव की व्यवस्था नही की गई है। बीइओ डा. बैजू झा का कहना है कि दो दिन के भीतर दोनों कस्तूरबा विद्यालय में ठंड से बचाव के लिए कंबल व चौकी दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि सोमवार तक क्रय नहीं करने वाले हेडमास्टर पर कार्रवाई होगी। वहीं सिमराहा कस्तूरबा में अब तक मात्र आठ चौकी खरीदे जाने की पुष्टि फारबिसगंज बीइओ चंदन प्रसाद ने की है।

0 comments:

Post a Comment