Monday, January 23, 2012

अग्निकांड में 30 घर राख,लाखों का नुकसान



अररिया : अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत स्थित मोमीन टोला वार्ड नं.आठ में शनिवार की अ‌र्द्ध रात्रि आग लगने से 22 परिवारों के लगभग 30 घर जलकर राख हो गये। जिसमें लाखों के सामान एवं फसल भी पूरी तरह जल गए। अगलगी में 45 हजार नकदी भी जलकर राख हो गये। घटना रात के करीब दो बजे की है। लोग जान बचाकर किसी तरह घर से भागे। जिन लोगों के घर जले हैं उसमें मो. अजीज, नूर मोहम्मद, रसूल, खैरू गफ्फार, मुस्तफा, सहीदा, जलील कलीम, तबरेज, सरवर, इशहाक मुद्दीन, इब्राहिम, दाउद, हाशिम एवं माहसिन आदि शामिल हैं। मुद्दीन के घर में रखा 45 हजार रु. नगद भी जल गये। घटना की सूचना पर अररिया के विधायक जाकीर अनवर पीडि़त परिवार से मिलने जमुआ मोमीन टोला पहुंचे। विधायक जाकीर अनवर ने अपनी ओर सभी बाईस पीडि़त परिवारों के बीच कंबल, साड़ी एवं पांच-पांच सौ रुपये नगद वितरित किए। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी से अविलंब राहत पहुंचाने की बात कही। विधायक के साथ पूर्व जिप सदस्य खालीद हुसैन, बब्लू, पप्पू, इफतेखार, मुकेश, गुड्डू के अलावा पंचायत के मुखिया पति प्रो. भीम झा एवं अजय झा भी शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment