Monday, January 23, 2012

790 प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आज से

अररिया : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य में वेतनमान पर बहाल होने वाले 34,540 प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी गई है। 34,540 प्रशिक्षित शिक्षकों में से अररिया जिले में 790 अभ्यर्थियों की सूची टांगी गयी है। जिले में इसके लिए काउंसिलिंग सोमवार से शुरू होकर तीन फरवरी तक चलेगा। सत्यापन का कार्य सुबह साढ़े 10 बजे से संध्या पांच तक उच्च विद्यालय अररिया में होगा। मिली जानकारी के अनुसार काउंसिलिंग के लिए हाई स्कूल में पांच काउंटर बनाये गये हैं, जहां सूची के क्रमानुसार सत्यापन होगा। प्रत्येक काउंटर पर प्रत्येक दिन 17 अभ्यर्थी का काउंसिलिंग हो सकता है। इसके लिए प्रत्येक काउंटर पर एक अधिकारी व एक स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गयी है। डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जिले में जिन 790 प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जायेगा। उनमें सामान्य कोटि के 530, उर्दू कोटि के 260 अभ्यर्थी शामिल हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि 23से 25 जनवरी तक उर्दू कोटि के अभ्यर्थी, व 30 जनवरी से 3 फरवरी के बीच सामान्य कोटि के शिक्षक अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन होगा। डीईओ के अनुसार काउंसिलिंग में निर्धारित तिथि को प्रत्येक अभ्यर्थी को शैक्षणिक व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, आरक्षण कोटि का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व विकलांगता प्रमाण पत्र मूल प्रति एवं उसकी एक स्वअभिप्रमाणित प्रति के साथ आना होगा।

0 comments:

Post a Comment