फारबिसगंज (अररिया) : बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिंहा ने शुक्रवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल स्थित विभिन्न कार्यो की आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वे अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन, एसडीओ फारबिसगंज जीडी सिंह, रेफरल प्रभारी डा. जे.एन प्रसाद, डा. अजय कुमार, डा. विजय कुमार, डा. अतहर, थानाध्यक्ष सुबोध ठाकुर आदि उपस्थित थे। इस मौके पर प्रधान सचिव श्री सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर में बने नये भवन में अस्पताल को एक माह में शिफ्ट कर दिया जायेगा। निरीक्षण के बाद श्री सिंहा ने चिकित्सकों के साथ एक बैठक कर उनसे आवश्यक विचार विमर्श किया तथा यहां चल रहे स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इस विषय पर विशेष जोर देने की बात कही। अस्पताल प्रबंधक मो. नाजिश नियाज, बीएचएम मनोहर कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment