Monday, January 23, 2012

साध्वी बनेगी गरिमा बोथरा, लोगों ने किया अभिनंदन



फारबिसगंज (अररिया) : सांसारिक जीवन त्याग कर साध्वी बनने जा रही जैन समाज की फारबिसगंज निवासी बीस वर्षीय युवती गरिमा बोथरा का रविवार को स्थानीय तेरापंथ भवन (महावीर भवन) में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम आयोजित कर गरिमा को नये संत जीवन के लिये लोगों ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गरिमा ने अपने परिजनों, गुरुजनों के चरण स्पर्श कर आर्शीवाद लिया। हालांकि 28 जनवरी को दीक्षा ग्रहण करने के बाद लोग गरिमा को गुरु मान चरण स्पर्श करेंगे। कार्यक्रम में उनकी माता ईचरज देवी, पिता प्रदीप बोथरा, दादा, दादी सहित दो भाई भी मौजूद थे। महावीर भवन में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समुदाय के विभिन्न पंथों के अनुयायी मौजूद थे। इस मौके पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से अनूप चन्द बोथरा, दिगंबर जैन समाज की ओर से विनोद सरावगी तथा श्री श्वेताम्बर पाशर्वनाथ मंदिर समिति की ओर से मूलचन्द गोलछा के द्वारा अभिनंद पत्र पढ़ा गया। जबकि आलोक दुग्गड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया। इसके अलावा महिलाओं व युवतियों के द्वारा भजन-कीर्तन एवं गरिमा के जीवन का नाट्य रूप प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल महा सभा, महेश्वरी सभा, ब्राह्माण सभा, तेरापंथ युवक परिषद, महिला मंडल आदि के सदस्य मौजूद थे। गरिमा के साध्वी बनने और घर द्वार छोड़ने के फैसले से महिला-पुरुषों की आंखों से अश्रुधारा बह रही थी।

0 comments:

Post a Comment