Sunday, February 26, 2012

मैट्रिक परीक्षा: चौथा दिन भी गुजरा शांतिपूर्ण

अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में संचालित मैट्रिक की परीक्षा चौथे दिन शनिवार को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। शनिवार को पूरे जिले के 41 परीक्षा केन्द्रों पर से एक भी परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित की सूचना नही है। लगातार शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन का सरा श्रेय जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को जाता है। एसपी शिवदीप लांडे के कड़े तेवर को भांपकर परीक्षार्थी व उनके अभिभावक नकल करने या कराने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इधर शनिवार को मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों पर डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, गश्ती दल दंडाधिकारी अनिरुद्ध प्र. यादव, नागेन्द्र पासवान, डा. बैजू झा, विद्यानंद ठाकुर आदि ने जाकर जायजा लिया।

0 comments:

Post a Comment