Sunday, April 8, 2012

महादलितों को दी योजनाओं की जानकारी

फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के हरिपुर पंचायत स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में महादलितों का सम्मेलन राज्य महादलित आयोग के सदस्य व पूर्व मंत्री रामजी दास ऋषिदेव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष उदय कुमार मांझी, तूफानी राम, रामचन्द्र झा, आयोग के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्र. ऋषिदेव, प्रखंड अध्यक्ष रामदेव ऋषिदेव, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, चंद्रानंद मेहता, विभाष मेहता, उमेश पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष श्री मांझी ने सरकार द्वारा महादलितों के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा आयोग द्वारा महादलितों के विकास के लिए 109 प्रस्ताव सरकार के समझ रखे गए थे किंतु इनमें मात्र 32 को ही अभी तक स्वीकार किया गया है। अन्य वक्ताओं ने भी महादलितों के उत्थान को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर सैकड़ों महादलितों ने अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर अपनी मांगे एवं समस्याओं से रूबरू करवाया। इससे पूर्व शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत तथा देश भक्ति गीतों को पेशकर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment