Sunday, April 8, 2012

रेणु की बाल कहानियां किताब का विमोचन


अररिया : भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ तथा पुस्तक मेला समिति के द्वारा 6 से 15 अप्रैल तक अररिया में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेला सह रेणु महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में फनीश्वर नाथ रेणु की बाल कहानियां पर आधारित किताब का विमोचन किया गया। रेणु की बाल्यावस्था पर आधारित पुस्तक में उनके बालपन का पूरा जिक्र है। पुस्तक मेला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि रेणु की पत्‍‌नी पद्मा रेणु, डीडीसी प्रभात कुमार महथा, कृषि वैज्ञानिक डा. केपी सिन्हा, मेला आयोजन समिति के संयोजक राज राघव, अध्यक्ष चन्द्रभूषण, चतरा के साहित्यकार प्रो. इफ्तखार आलम ने पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर डा. सुशील कु. श्रीवास्तव, विश्वनाथ श्रीवास्तव, रेहबान अली राकेश, चौधरी भगवंत, डा. चन्द्रेश, अखिलेश्वर कुमार, ओम प्रकाश सोनू, अब्दूल बारी साकी आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment