Sunday, April 8, 2012

गबन मामले में विशिस के सचिव पर वारंट जारी


अररिया : कन्या मध्य विद्यालय, खरैया बस्ती के भवन निर्माण मद की करीब डेढ़ लाख सरकारी राशि हड़प लेने मामले में अदालत ने वहां के शिक्षा समिति के सचिव के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया है।
उक्त विद्यालय के सेवा निवृत प्रधानाध्यापक सत्य नारायण प्रसाद ने अररिया थाने में कांड संख्या 462/08 दर्ज कराया था। जिसमें स्कूल भवन निर्माण मद में बारह लाख राशि आवंटित होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नही होने का अरोप लगाया गया तथा इस मद की एक लाख 33 हजार राशि का गबन कर लिये जाने का आरोप लगाते हुए समिति के सचिव मो. मंजूद आलम को नामजद अभियुक्त बनाया था।
उक्त मामले में अररिया के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बीएन त्रिपाठी के न्यायालय में जीआर नंबर 2038/08 के तहत मामले का अवलोकन किया तत्पश्चात आरोपी बने कन्या मध्य विद्यालय, खरैया बस्ती (अररिया) के सचिव मो. मंजूर आलम के विरुद्ध गैरजमानतीय वारंट जारी किया है। यह मामला अररिया के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ था।

0 comments:

Post a Comment