Sunday, April 8, 2012

गुड मार्निग क्रिकेट क्लब अररिया का टूर्नामेंट पर कब्जा


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा क्रिकेट क्लब (बीसीसी) के तत्वावधान में अयोजित चैलेंजर टी-20 नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को कोशी शिविर के खेल ग्राउंड में गुड मार्निग क्रिकेट क्लब अररिया एवं सहारा इलेवन क्रिकेट क्लब फारबिसगंज के बीच खेला गया। जिसमें गुड मार्निग क्रिकेट क्लब अररिया की टीम ने रोमांचक मुकाबले में सहारा इलेवन क्रिकेट क्लब फारबिसगंज को सात रनों से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अररिया की पूरी टीम 18.3 ओवर में कुल 83 रन बनाकर आल आउट हो गयी। टीम की ओर से सर्वाधिक रन जितेन्द्र ने बनाया। जिसने 4 छक्का एवं 1 चौका की मदद से कुल 35 रन बनाया। वहीं सद्दाम ने 4 विकेट लेकर टीम की जीत में विशेष योगदान दिया। जबकि फारबिसगंज की टीम मात्र 76 रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गई। मैन आफ द मैच सहारा इलेवन के कप्तान सज्जन को दिया गया। जबकि मैन आफ द सीरीज अररिया के वसीम को दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि जदयू नेता मुन्ना खान ने अररिया के कप्तान गुड्डू को टूर्नामेंट का कप प्रदान किया। साथ ही टूर्नामेंट का बेस्ट बाउलर का अवार्ड ओपी अध्यक्ष सुबोध कु. राव ने वसीम को प्रदान किया तथा बेस्ट बैट्समेन का आवार्ड प्रो. लखन लाल यादव के द्वारा जितेन्द्र को दिया गया। मैन आफ द सीरीज का अवार्ड आईएचएसएस की रोजी देनी ने वसीम को दिया। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अभय श्रीवास्तव बाबुल सिंह, मुकेश सिंहा, रंजय, रोहन, सुमित एवं रितिक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जबकि राहुल सिंह एवं रवि रंजन ने पूरे टूर्नामेंट का एंपायर, सत्यम एवं विपिन ने कंमटेटर तथा शीतल ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया।

0 comments:

Post a Comment