Sunday, April 8, 2012

कोर्ट में बढ़ी लंबित वादों की संख्या


अररिया : स्थानीय सेसन कोर्ट के विभिन्न लंबित वादों में सरकारी गवाह निर्धारित तारीखों पर कोर्ट नहीं आ रहे है, जिससे पीडि़तों को त्वरित न्याय नही मिल पाता है तो बेवजह मामले के निष्पादन में बाधा हो रहा है। इस संबंध में अपर लोक अभियोजक साबिर आलम ने भी चिंता जाहिर किया है तथा अररिया के एसपी को पत्र लिखकर सत्रवाद संख्या 1512/10 में शीघ्र अभियोजन साक्ष्य उपस्थित करवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि एफटीसी चतुर्थ में लंबित उक्त मामला अभियोजन साक्ष्य पर लंबित है। इस संबंध में अररिया अभियोजन शाखा को लिखित जानकारी दी। बावजूद गवाहों का उपस्थिति नही होना चिंतनीय है।
एपीपी श्री आलम ने न्याय हित में इस पत्र की प्रति डीआईजी पूर्णिया समेत डीएम अररिया को भी दी है तथा आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
कई सेसन मामले स्थानीय कोर्ट में लंबित है, जिसमें सरकारी गवाह बने सूचक, चिकित्सक व अन्य अभियोजन साक्ष्य के लिये उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उधर बचाव पक्ष इसका अप्रत्यक्ष लाभ लेने को आतुर है परंतु सरकार की सुस्त कार्य व्यवस्था से सरकारी मामले ठंडी हो रही है।

0 comments:

Post a Comment