Sunday, April 8, 2012

बच्चों के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम: उपाध्यक्ष



कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में डीईजीई प्रोग्राम के तहत मोड्यूल थ्री आधारित आयोजित 12 दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के द्वारा शिक्षकों को वर्ग 1-8 तक के बच्चों को पढ़ाने संबंधी कौशल की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष भाई उष्मान ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को इस प्रकार प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों का भी बोध कराया। मौके पर बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडे ने कहा कि इस कार्यशाला से शिक्षकों को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। वहीं अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह ने इस प्रकार का प्रशिक्षण नव नियोजित शिक्षकों के लिए आवश्यक बताया। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में अरविंद राम, भूवनेश्वर मंडल, योगेश नाथ झा, अरविंद राम आदि अनेक शिक्षकगण मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment