Sunday, April 8, 2012

शराब दुकान के विरोध में गोलबंद हुए लोग


अररिया : बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर भोजपुर मार्केट के निकट शराब दुकान खोलने के विरोध में मुहल्लावासी गोलबंद हो गये हैं। एक दर्जन से अधिक लोगों ने जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपकर उक्त दुकान पर रोक लगाने की मांग की है। मुहल्ला वासियों ने मांगों की प्रति उत्पाद अधीक्षक अररयिा को भी सौंपा है।
विरोध में उतरे मुहल्ला के संतोष कुमार, श्याम जयसवाल नरेन्द्र, तपेश यादव, मनोज ठाकुर, मो. ताहिर आदि ने बताया कि जिस जगह शराब दुकान खोली जा रही है वहां कैनरा बैंक, एचडी एफसी बैंक, शिक्षा विभाग का कार्यालय, मंदिर एवं आवासीय स्कूल आदि हैं। इसीलिए उक्त जगह पर शराब दुकान खोलना उचित नहीं है। यदि दुकान खुल जाती है तो यहां के सभ्रांत लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद कुमार ने बताया कि स्थल जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी। डा. कुमार का यह भी कहना है कि आफ सेल दुकान किसी भी जगह परेशानी खड़ा नही कर सकता है।

0 comments:

Post a Comment