Sunday, May 13, 2012

विवादित जमीन पर कब्जा करते 10 गिरफ्तार


अररिया : भूमि दखल अभियान पर प्रशासन ने कड़े तेवर अपना लिए हैं। ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में पारिवारिक विवाद में फंसी जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे पारंपरिक हथियारों से लैस नौ आदिवासियों को पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने विवादित जमीन के हकदारों में शामिल व आदिवासियों को कब्जा दिलाने के कथित सहयोगी चितरंजन झा को भी गिरफ्तार किया है। आदिवासियों से दर्जनों तीर-धनुष भी मिले हैं।
आदिवासियों की गिरफ्तारी के बाद एसपी शिवदीप लांडे ने ताराबाड़ी पहुंचकर मामले की तहकीकात की। उन्होंने सभी को जेल भेजने का निर्देश दिया। ताराबाड़ी पुलिस ने सुरेंद्र झा के बयान पर मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चितरंजन व उनके परिजनों के बीच पोखर की साढ़े तीन एकड़ जमीन को लेकर वर्षों से विवाद है। इसी का फायदा उठाकर आदिवासियों ने उक्त जमीन पर धावा बोल दिया। आदिवासियों ने रातों-रात जमीन पर झोपड़ियां भी खड़ी कर लीं। जमीन पर कब्जा होते देख भूमि के एक अन्य हकदार सुरेंद्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर ताराबाड़ी पुलिस ने एसपी के निर्देश पर देर रात छापेमारी की और नौ आदिवासियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को चितरंजन को भी ताराबाड़ी चौक से हिरासत में ले लिया। इस मौके पर एसपी ने पत्रकारों को बताया कि चितरंजन ने ही जमीन पर कब्जे के लिए आदिवासियों को बुलाया था। कब्जा करवाने के पीछे उसकी मंशा अवैध वसूली की भी थी।
गिरफ्तार आदिवासियों में उत्तर दिनाजपुर, बंगाल निवासी मोयय मुर्मू एवं लखन मुर्मू, बेतवारी किशनगंज निवासी राजेश मुर्मू, केवलासा कुर्साकांटा निवासी सिकंदर मरांडी, मोहन हेम्ब्रम एवं राजू मरांडी, दभड़ा निवासी संजय कुमार टुडू, मैना पलासी निवासी बाबूलाल हांसदा एवं पुरैनी गांव का बबलू मरांडी शामिल है।

0 comments:

Post a Comment