Monday, January 3, 2011

ग्रामीणों ने पकड़ा कालाबाजारी का 35 बोरा अनाज

भरगामा(अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया कला पंचायत के भैया राम विशनपुर में शनिवार की रात बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे ट्रैक्टर पर लदे एफसीआई के 35 बोरी अनाज को रोका। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस एवं प्रशासन को दी। गाड़ी चालक फरार बताया जा रहा है। घटना को लेकर ग्रामीणों में रामेश्वर यादव, सुरेन्द्र यादव, कमलेश्वरी यादव, अमरेन्द्र यादव, अरूण कुमार सिंह एवं प्रदीप यादव आदि का कहना है कि एफसीआई के कम से कम 35 बोरी अनाज बिना नंबर की ट्रैक्टर पर लादकर कालाबाजारी के लिए सीमावर्ती सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र की ओर ले जाया जा रहा था जो आधा किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। इसकी भनक ग्रामीणों को लगी और एकजुट होकर अनाज को रात्रि दस बजे ले जाने के क्रम में देवनंदन यादव के घर के करीब रोक लिया। मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय सरदार एवं वार्ड सदस्य चन्नर सरदार सहित बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने भी अनाज स्थानीय डीलर जगनाथ यादव के होने की आशंका जतायी है। हालांकि इस संबंध में स्थानीय डीलर जगनाथ यादव ने कुछ कहने से इंकार किया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला ने छानबीन करवाने की बात कही है।

0 comments:

Post a Comment