अररिया : नव वर्ष की पहली तारीख को ही नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने शनिवार को बुआरीबाध स्थित नहर किनारे किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की रणनीति बनाते चार कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया। जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा। पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन चाकू, दो डैगर, एक जिंदा कारतूस, तीन बोतल विदेशी एवं चार पाउच देशी शराब, दो लूटी हुई मोटर साइकिल के अलावा सिगरेट के डिब्बे में भारी मात्रा में मोबाइल भाउचर बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मो. दिलशाद जोगबनी, मो. सिकन्दर गोखलापुर नरपतगंज, चंदन कुमार रजक भेड़ियारी जोगबनी एवं सोनीपत हरियाणा का रविन्द्र गिरी शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच अन्तरजिला अपराधियों की टोली बुआरीबाध स्थित नहर किनारे जमा होकर अररिया-पूर्णिया उच्च मार्ग पर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहा थी। पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने घेराबंदी कर चार अपराधियों को दबोच लिया। जबकि एक अपराधी चकमा देकर फरार हो गया। दबोचे गये अपराधी की निशानदेही पर नरपतगंज पुलिस ने एक फरार अपराधी को डिसकवर मोटर साइकिल के साथ पकड़ने में सफलता पायी।
दबोचे गये अपराधियों ने पुलिस के समय स्वीकार किया कि वे लोग आधा दर्जन से अधिक लूट, हत्या एवं घटनाओं में शामिल था। गत नवंबर माह में भी दिलशाद एवं चन्दन रजक ने सुपौल के एक मवेशी व्यवसायी को गोलीमार कर हजारों रुपये लूट लिया था। इसके बाद नरपतगंज थाना क्षेत्र के कोचगामा एवं बेलसंडी के बीच भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। जोगबनी में एक लड़की की हत्या में भी इन अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के समक्ष अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि वे लोग अररिया, सुपौल, मधेपुरा एवं पूर्णिया में भी मोटर साइकिल लूट एवं चोरी करने की घटना को अंजाम देता है। उन्होंने बताया कि मोटर साइकिल लूटने के बाद वे सीधे नेपाल पहुंचकर वहां किसी सुनील पटेल नामक व्यक्ति के हाथों गाड़ी बेच डालते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अपाची, पल्सर जैसी गाड़ियों के मद में 20 से 25 हजार रुपये मिलता है जबकि स्पलेंडर गाड़ी की कीमत 15 से 20 हजार मिलती हैं।
0 comments:
Post a Comment