Sunday, January 2, 2011

करोड़ों खर्च के बाद भी अच्छी सड़क को ले तरस रहे लोग

भरगामा(अररिया) : सरकार द्वारा सड़कों की मरम्मत, नवीनीकरण तथा नवनिर्माण के लिए हर वर्ष बड़ी रकम खर्च किये जाने के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के कई गाव आज भी अच्छी सड़कों के लिए तरस रहे हैं। विभागीय उदासीनता एवं कथित भ्रष्टाचार के कारण भरगामा प्रखंड क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कागजों पर ही सिमट कर रह गया है। चर्चा यदि वर्तमान सड़क व्यवस्था की करें तो केवल खजूरी पंचायत के खजूरी, अठनियां टोला, गांधी नगर टोला, बलुआही मुसहरी, हरवापट्टी, पचीस कॉलनी, मंडल टोला आदि ऐसे कई गांव हैं जहां आज भी लोगों को आवागमन के लिए अच्छी सड़क नसीब नहीं हो सकी है। खास बात यह है कि उक्त गांव में बहुत सड़क ऐसे भी हैं जिस पर एक बड़े बजट से काम करवाया गया। लेकिन दुखद पहलू यह है कि कागजों पर ही इसकी खानापूर्ति कथित सांठ-गांठ के आधार पर बड़ी ही सफाई से कर ली गयी। यह स्थिति तो महज एक पंचायत की है। जबकि प्रखंड की हालत यह है कि मनरेगा समेत बीआरजीएफ व अन्य योजनाओं के तहत
भी कम से कम एक वित्तीय वर्ष में लाखों रूपये केवल सड़क निर्माण व मरम्मत के नाम पर खर्च हुए लेकिन सड़कों की हालत अभी भी खस्ताहाल ही बनी है।

0 comments:

Post a Comment