फारबिसगंज(अररिया) : सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिसर फारबिसगंज के द्वारा शनिवार की संध्या भक्ति बाजार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं-युवतियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। इस मौके पर कतारबद्ध तरीके से बैठकर श्रद्धालुओं ने दीपक जलाकर ईश्वर की वंदना एवं स्तुति की। कार्यक्रम में उपस्थित सरल संत श्री नारायण दास जी महाराज राधेय ने भक्ति बाजार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उक्त बाजार में ईश्वर से भक्तजनों का आध्यात्मिक मिलन होता है। जहां शांति एवं सदभाव होता है वहीं ईश्वर भी निवास करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भी श्रीकृष्ण, श्री राम का वेशभूषा धारण कर अपना योगदान दिया। इस मौके पर प्रवचनकत्र्ता श्री राघेय ने 8 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण मथुरा की ओर से सम्मान स्वरूप पट्टा तथा सदस्यता का प्रमाण पत्र भेंट किया। कार्यक्रम में आश्रम से आये हुए रंजीत बाबा, अमरदीप बाबा, रंजन बाबा, दास बाबा, चंदन बाबा के अलावा आयोजक रानी कुमारी, प्रताप नारायण, मंडल, अनिल यादव, लाभ जी, गौरी शंकर मंडल, संजय झा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment