Tuesday, January 4, 2011

अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों में आक्रोश

कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले एक महीने से बिजली के अभाव में उपभोक्ता एक बार फिर आंदोलनात्मक रूख अख्तियार करने पर उतारू हो चुके हैं। ज्ञात हो कि इस अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में स्थानीय लोगों ने दस माह पूर्व भी हत्ता चौक, मेन चौक, दुर्गास्थान चौक के पार बाजार बंद कर चक्का जाम कर दिया था। सदर एस.डी.ओ. डा. विनोद कुमार एवं बिजली विभाग के अधिकारीगण के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया था। बिजली विभाग के अभियंता एवं अधिकारियों ने एक महीने के अंदर तार बदलने एवं नियमित आपूर्ति का आश्वासन भी दिया था। एसडीओ श्री कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर बहुत जल्द व्यवधान को विभागीय अधिकारियों को दूर करने का निर्देश दिया था। परंतु आज तक उसपर अमल नहीं हो सका। गौरतलब है कि राजीव गांधी विद्युत परियोजना के तहत जब प्रखंड मुख्यालय स्थित भोडहा चौक के निकट तत्कालीन विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने ट्रांसफार्मर का हेण्डिल उठाकर इसका उद्घाटन किया था लोगों में एक आस जगी थी कि उन्हें अब बिजली मिलेगी। उपभोक्ता हजारों रुपये खर्च कर अपने-अपने घरों में वायरिंग की। परंतु बिजली आज शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर उपभोक्ता खिन्न हो चुके हैं। प्रणव गुप्ता, रामनाथ गुप्त, मो. शमसुल हक, मो. मुस्ताख आलम, अशोक साह, सुभाष साह आदि ने बताया कि पिछले एक महीनों से कभी एक घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो सका है। अब तो बिजली के भरोसे लोग अपना मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पाते हैं। अधिकारियों के आश्वासन भी झूठा साबित हो चुका है।

0 comments:

Post a Comment