Tuesday, January 4, 2011

नहर के बावजूद नहीं मिल रही सिंचाई सुविधा

रेणुग्राम (अररिया) : नहर रहते हुए भी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा नही मिल पाती है। प्रखंड क्षेत्र के तमाम किसान विभागीय एवं सरकारी उदासीनता के कारण सिंचाई सुविधा दो-तीन वर्षो से वंचित है। जिससे फसल उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। क्षेत्र में नहरों की जाल बिछी है। किंतु दिखावे की चीज बन कर रह गई है। क्षेत्र के किसानों को नहरों से लाभ के बजाय हानि ही हो रही है। किसानों का कहना है कि नहरें नहीं होती तो जमीन का उपयोग अन्य कार्यो में किया जाता। सिंचाई के प्रयोजन के लिए बनाई गई नहरें अब अनुपयुक्त हो गई है। नहरों से अब सिंचाई के बदले सावन-भादो में अतिरिक्त पानी के बहाव का काम लिया जाने लगा है।

0 comments:

Post a Comment