रेणुग्राम(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के पूरबी औराही पंचायत के महादलित गांव में विद्युतीकरण का मामला एक बार फिर अधर में लटक गया है। बिजली की आस छोड़ चुके लोगों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले वर्ष रेणुग्राम सिमराहा भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद लोगों में यह आस जगी थी कि अब उन्हें बिजली मिलेगी। पंचायत के महादलित बहुल गांव टप्पू टोला के लोगों ने जिले के वरीय पदाधिकारी से लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के सामने गांव में बिजली ट्रांसफार्मर के लिए गुहार लगायी थी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समय सिमराहा मिड्ल स्कूल में ग्रामीणों की समस्या से संबंधित शिविर भी लगा था। जिसमें ग्रामीणों ने आवेदन भी दिये और मौखिक रूप से कहा भी गया था। बात मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचे इसलिए विभागीय अधिकारी ने गांव का दौरा भी किया और आस पास में बिजली व्यवस्था दुरूस्त भी किया गया एवं ऐसा लगने लगा कि अब शीघ्र ही इन गांवों में भी बिजली की रोशनी देने लगेगी। लेकिन 30 मई को मुख्यमंत्री का विश्वास यात्रा के दौरान पंचायत भ्रमण कर वापस लौटने के बाद मामला शांत हो गया। टप्पू टोला निवासी हरखलाल ऋषिदेव, तीर्थानंद ऋषिदेव, शिशुपाल, चौठी, गुलाबचंद ऋषिदेव ने बताया कि वे वर्षो से अपने गांव में बिजली लगाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। गांव के अगल-बगल बिजली का तार भी गया है। केवल एक ट्रांसफार्मर लगने से गांव में बिजली पहुंच सकती है। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया है।
0 comments:
Post a Comment