अररिया, संस: क्या ऐसा संभव है कि बगैर दवा खिलाये किसी भी बीमारी का इलाज हो इन बातों पर शायद किसी को विश्वास नहीं हो सकता और सुनने में भी अटपटा जरूर लगता है लेकिन होमियोपैथ में ड्रग ट्रांसमीशन से ऐसा संभव है। होमियोपैथ चिकित्सक डा. डीएल दास और डा. नाजिया परवीन ने बताया कि होमियोपैथ की इस चिकित्सा पद्धति में रोगी के सर से एक बाल उखाड़कर संबंधित दवा के संपर्क में लाया जाता है। तरल दवा के संपर्क में आने के दो मिनट में दवा का प्रभाव दिखायी देना शुरू हो जाता है। डा. दास ने बताया कि इस प्रकार के इलाज में साइड इफेक्ट नहीं होता है तथा हर प्रकार की बीमारी का इलाज संभव है।
दिलचस्प बात यह है कि इस पद्धति में दवा खरीदने का झंझट नहीं है। डा. नाजिया परवीन ने बताया कि यह पद्धति पागलपन और मानसिक रोगियों के लिए भी लाभदायक है।
0 comments:
Post a Comment