Monday, October 31, 2011

बच्चों को बेहतर तालीम व तरबियत जरूरी: नजीर


अररिया : बच्चे अल्लाह की अमानत हैं उन्हें बेहतर से बेहतर तालीम एवं तरबियत दें। ये बातें अल शम्स एकेडेमी, इस्लाम नगर अररिया में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के मौके पर इमारते शरीया अररिया के नाजीम काजी नजीर अहमद ने कही।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बदलते माहौल में दीनी व दुनियावी शिक्षा दोनों जरूरी है। अपने बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा से भी लैश करें। शुक्रवार को देर रात तक चली इस क्विज प्रतियोगिता के सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मौ.सिराज अहमद मुजाहीरी नदवी चैयरमैन कुल हिन्द आइमा मस्जिद के दुआईया कलमात के बाद कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चे, शिक्षकगण, अभिभावक एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment