बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के फरकिया गांव में दो वर्ष पूर्व स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति मिलने के बावजूद सरकारी उदासीनता के कारण आज तक भवन नहीं बना है और न ही स्वास्थ्य कर्मी आते हैं। पूर्व जिला पार्षद बेनजीर साकिर, प्रो.रकीब अहमद आदि ने बताया कि 2008-09 में फरकिया गांव में स्वास्थ्य केन्द्र व हरपुर, एकरा, नंदनपुर आदि गांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र की मंजूरी हुई थी। जबकि फरकिया गांव में अस्पताल के नाम से जमीन भी उपलब्ध है। वहीं ग्रामीण असलम, अकबर हुसैन आदि का आरोप है कि सरकार स्वास्थ्य सेवा के नाम पर केवल ढिंढोरा पीट रही है। हजारों की आबादी नीम हकीम के हत्थे चढ़ने को विवश है। खासकर प्रसव की मरीज महिलाएं रास्ते में अकाल मौत का शिकार हो जाती हैं। ग्रामीणों ने फरकिया गांव में शीघ्र अस्पताल बनवाने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment