फारबिसगंज (अररिया) : विभागीय उदासीनता के कारण अनुमंडल क्षेत्र में शराब विक्रेताओं की मनमानी चरम पर है। कई शराब खरीदने वालों ने बताया कि सरकारी ठेके की दुकानों पर प्रति बोतल 5 से 10 मुद्रित मूल्य से अधिक कीमत वसूला जाता है। विभाग सबकुछ जानते हुए भी मौन है।
इधर इस बाबत पूछे जाने पर उत्पाद निरीक्षक अशरफ जमाल ने कहा कि मुद्रित मूल्य से अधिक शराब की कीमत वसूला जाना अवैध है। मामले की जांच की जायेगी तथा पकड़े जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment