नरपतगंज (अरररिया) : प्रखंड क्षेत्र में आस्था के महा पर्व छठ की शुरूआत हो गई है। बाजारों में पर्व को ले पूजन सामग्री को खरीदने के लिये बाजारों में भीड़ लगी देखी गयी। वहीं महंगाई के कारण छठ व्रतियों को काफी परेशानी हो रही है। छठ पूजा में मुख्य रूप से बांस के दौरा, सूप, कोनियां, नारियल, केला, हल्दी, अदरख, आदि पौधा सहित लोग खरीद रहे है। लेकिन केले की बढ़ी दरों ने भी लोगों की की जेब ढीली कर रही है। बाजारों में केले का बाजार सजा हुआ है पर महंगाई के कारण लोगों को खरीदने में सोचना पड़ रहा है।
0 comments:
Post a Comment