अररिया : बुधवार की रात्रि अररिया-कुर्साकांटा मुख्य मार्ग पर रामपुर गोढ़ी चौक के समीप ट्रक चालक मो. साबूल हक से 20 हजार रुपया छीनने वाला व्यक्ति में एक सरपंच पति एवं एक पंचायत शिक्षक भी शामिल है। इस बात का खुलासा ग्रामीणों द्वारा डीएम को दिए गए आवेदन से होता है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने डीएम को जो आवेदन दिया है उसमें चौकाने वाले तथ्य हैं। ग्रामीणों ने आवेदन में दर्शाया है कि चालक द्वारा जिन चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी गई है उसमें शरणपुर पंचायत भवन के निकट सरकारी स्कूल का शिक्षक मो. फिरोज आलम व रामपुर मोहनपुर पश्चिम के सरपंच पति मो. अशफाक आलम भी शामिल हैं। ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा है कि फिरोज आलम रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया का पुत्र भी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सभी व्यक्ति कई माह से सड़क लूट कार्य को अंजाम दे रहे हैं पर पुलिस मूकदर्शक बनी है।
इधर अररिया बीइओ डा. वैजू झा ने कहा कि पंचायत शिक्षक के मामले की जांच करायी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment