Monday, October 31, 2011

सूर्यदेव की पूजा के लिए भिक्षाटन भी सही


अररिया, : आदिदेव भगवान भास्कर की पूजा के लिए भीख भी मांगना पड़े तो गलत नहीं है। सूर्य को अ‌र्घ्य देने व डलिया अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भिक्षाटन का सहारा ले रहे हैं। भिक्षाटन का यह दौर विगत कई दिनों से चालू है।
इस संबंध में कई जानकारों ने बताया कि छठ पर्व के प्रति जन आस्था सदियों पुरानी है। सूर्य को पहला देवता माना जाता है तथा आम जन के बीच सूर्य के प्रति गहरी आस्था रही है। इसी कारण लोग येन केन प्रकार से सूर्य की पूजा करते हैं। इसके लिए अगर भीख भी मांगना पड़े तो कोई गलत बात नहीं है।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालु यह मन्नत मान लेते हैंकि हे सूर्यदेव, अगर हमारी मनोकामना पूरी हो गयी तो भीख मांग पर भी आपकी पूजा करुंगा।

0 comments:

Post a Comment