रेणुग्राम (अररिया) : भगवान भास्कर के उपासना का महापर्व छठ में खबासपुर की एक मुस्लिम महिला आमना खातुन ने छठ व्रत रखकर सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश की है।
आमना खातून ने पूरी निष्ठा व धार्मिक अनुष्ठान के साथ छठ का व्रत रखा और तलाब के किनारे बने घाट पर अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया। इस दौरान उन्होंने नहाय खाय, खरना, उपवास आदि अन्य विधि विधान का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया। खबासपुर तालाब में बने छठ घाट पर दर्जनों हिन्दु छठ व्रतियों के साथ उन्होंने भी भगवान सूर्य की आराधना की। इस अनुष्ठान में उनके परिजन ने उनका भरपूर सहयोग किया।
इस संबंध में आमना के पुत्र इस्लाम ने बताया कि उनकी बेटी गंभीर रूप से बीमार पड़ गई थी। उसका इलाज कराया गया, लेकिन वह ठीक नहीं हो रही है। हर जगह से निराश होकर वह छठी मैया के शरण में आयी है।
0 comments:
Post a Comment