अररिया : अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की गयी। बैठक में एसडीओ डा. कुमार ने सभी एमओ को डिफाउल्टर डीलरों की सूची बनाने सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो डीलर पिछले चार पांच माह से लगातार खद्यान्न का उठाव नही कर रहे है, वैसे डीलरों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा। उन्होंने शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव कराने का निर्देश भी दिया। एसडीओ ने डीएम के निर्देश पर रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न उठाव व्यवस्था को और दुरूस्त करने, कमजोर डीलर के दुकान पर पहुंचकर वितरण कराने का निर्देश दिया। डा. कुमार ने बताया कि कूपन वितरण पंजी जमा कराने को लेकर छठ बाद प्रखंड वार बैठक की जायेगी। बैठक में एडीएसओ मो. नासीरउद्दीन समेत सभी एमओ मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment