Monday, October 31, 2011

केलवा के पात पर उगिहअ हे सुरुज देव


अररिया : जन आस्था के महान आयोजन छठ को लेकर तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। सोमवार को श्रद्धालुओं ने पर्व के लिए जरूरी वस्तुओं की जम कर खरीदारी की तथा घाटों को सजाने संवारने में लगे रहे।
छठी मैया व सूर्यदेव की महिमा के गीतों से पूरा शहर गुंजायमान बना रहा। केलवा के पात पर उगिहअ हे सुरुजदेव ..। भगवान भास्कर! तुम केला के पत्तों पर अपनी रोशनी बिखेरना ताकि हम तुम्हें श्रद्धापूर्वक अ‌र्घ्य दे सकें। वहीं, श्रद्धालु युवा अपने अपने छठ घाटों को सजाने संवारने में लगातार जुटे नजर आये। घाटों को रंग बिरंगी रोशनी, झालर व कागज के फूलों से संवारा जा रहा है।
इधर, पर्व की तैयारी के अंतिम दिन श्रद्धालु स्त्री पुरुष बाजार में जरूरी सामानों की खरीद में जुटे दिखे। चूड़ी, सिंदूर, फूल, फल व मिठाईयों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आयी।
शहर का मुख्य चौराहे चांदनी चौक पर लोगों की भारी भीड़ सोमवार को भी लगी रही। इसमें छठ के लिए आवश्यक पानी फल, कच्चा हल्दी, अदरक, केतारी, कंद, फल व पूजन सामग्रियों के विक्रेता व खरीदार शामिल थे। अब सबको मंगलवार की प्रतीक्षा है।

0 comments:

Post a Comment