अररिया : मुख्यमंत्री की संभावित सेवा यात्रा को लेकर जिले के सभी विभागों में योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए कवायद तेज कर दी गयी है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को जिला कृषि विभाग द्वारा डीआरडीए सभा भवन में विगविस योजना में तेजी लाने के उद्देश्य से बैंक प्रतिनिधि व एसएमएस की संयुक्त बैठक बुलायी गयी। बैठक की अध्यक्षता अग्रणी बैंक के प्रबंधक डीके सिन्हा ने की। बैठक में एलडीएम ने सभी विषय वस्तु विशेषज्ञ एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी से बैंक के साथ आपसी समन्वय बरकरार रखने की अपील की। वहीं डीएओ नईम अशरफ ने कहा कि जिले में बिगविस का लक्ष्य 1323 है। इसे नवंबर माह के अंत तक पूरा करना है। मौके पर एसएमएस के द्वारा आवेदन निष्पादन में बैंकों के द्वारा शिथिलता बरतने की बात कही गयी। इस मौके पर यूबीजीबी के एम आलम, शिवलाल प्रसाद, सीबीआई के बी.डी. नारायण समेत कई बैंक प्रतिनिधि व एसएमएस बीएओ मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment