रानीगंज (अररिया) : अररिया में आयोजित होने वाले अभाविप के 53वां प्रांतीय अधिवेशन को सफल बनाने के उद्देश्य से दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शनिवार को प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी। बैठक में प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने 62 वर्षो में पहली बार अररिया जिला में प्रांतीय अधिवेशन किए जाने को ऐतिहासिक मौका करार दिया। विदित हो कि सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में 16 से 18 दिसंबर 11 को परिषद का 53वां अधिवेशन पूर्व निर्धारित है।
बैठक में शिक्षा की बदतर स्थिति एवं सीमावर्ती इस क्षेत्र में गहराते राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ अधिवेशन की आवश्यकता एवं महत्व पर व्यापक चर्चा हुयी। प्रदेश मंत्री ने जानकारी देते हुए बैठक में कहा कि इस अधिवेशन में संपूर्ण बिहार के लगभग दो हजार छात्र-छात्रा, शिक्षक प्रतिनिधि के साथ-साथ परिषद के प्रांतीय एवं केंद्रीय स्तर के दर्जनों अधिकारी सम्मलित होंगे। बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाहक जीवछलाल ठाकुर, विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश मंत्री मनचन केशरी, परिषद के प्रांतीय सदस्य पवन पावक, सूरज मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कलानंद सिंह सहित परिषद के विभिन्न सदस्य गण थे।
0 comments:
Post a Comment