फारबिसगंज (अररिया), : सड़क दुर्घटना में दो घायलों को लिए एंबुलेंस नही मिलने से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार की देर रेफरल अस्पताल में हो हंगामा किया। रेफरल अस्पताल में इलाज हेतु पहुंचे चौहान टोला निवासी विजय चौहान तथा ध्रुव चौहान में से अजय की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। लेकिन मरीज के बेहतर इलाज हेतु ले जाने के लिए अस्पताल में एक भी एंबुलेंस उपलब्ध नही था। जिससे परिजन आक्रोशित हो उठे।
आक्रोशित लोगों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. अली अकबर अंसारी के साथ कथित तौर पर हाथापाई एवं मारपीट भी की। इस संबंध में डा. अंसारी द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर घायल अजय को अन्य वाहन से इलाज हेतु विराटनगर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लापरवाही तथा तेज गाड़ी से जा रहा बोलेरो सुल्तान पोखर चौहान टोला मोड़ स्थित छठ घाट के समीप दो लड़कों को ठोकर मार दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बोलेरों को जब्त कर लिया जबकि चालक भागने में सफल रहा। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। इधर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डा. जेएन प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में एक एंबुलेंस है जो खराब पड़ा है और पूर्णिया में ठीक होने के लिए दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment