अररिया/रेणुग्राम : सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही में जमीन कब्जा करने की नियत से आदिवासियों के जमा होने की मिली गुप्त सूचना पर गुरुवार को अररिया एवं फारबिसगंज अनुमंडल के प्रशासन एवं पुलिस काफी चौकस रही। अररिया एसडीओ डा. विनोद कुमार, फारबिसगंज के गिरवर दयाल सिंह, एसडीपीओ विकास कुमार, सिमराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार समेत दो दर्जन अधिकारी व पुलिस बल रात भर गांव में कैंप करती रही। सुबह जब जमीन पर कोई नहीं पहुंचा तब अधिकारी वापस लौटे लेकिन पुलिस अभी भी वहां कैंप कर रही है। बाद में एसडीओ के निर्देश पर कब्जा की जाने वाली जमीन पर धारा 144 लगा दिया गया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल जमीन विवाद को लेकर किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोला यादव वगैरह के नाम 67 एकड़ एवं कमलानंद यादव व महानंद यादव वगैरह के नाम 67 एकड़ कुल 13487 एक एकड़ जमीन खतियानी है जिस पर वर्षो से वे लोग जोत आबाद रहे हैं। लेकिन उक्त जमीन पर तीन वर्ष पूर्व करीब तीन दर्जन से अधिक आदिवासी रातो रात कब्जा जमाकर घर बना लिया। इसके बाद भूधारी एवं उनके समर्थक उग्र होकर थाना में तोड़फोड़ मचायी थी। जिसको लेकर पुलिस ने 21 लोगों को नामजद एवं सैकड़ों अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 521/08 दर्ज की थी। जबकि भूधारी ने आदिवासियों पर जबरन कब्जा करने को लेकर थाना कांड संख्या 523/08 दर्ज करायी थी। जिसके बाद प्रशासनिक पहल पर मामला निपटा लिया गया था और आदिवासी वहां से हट गए थे। लेकिन गुरुवार को उक्त क्षेत्र में आदिवासियों के जमावड़े को लेकर प्रशासन एवं भूधारी चौंक गये। जिसके बाद प्रशासन एवं पुलिस वहां कैंप कर मामले पर नजर रखने लगे। सिमराहा पुलिस के अनुसार इस क्षेत्र में कुछ आदिवासी आज भी जमे हुए है।
इधर जमीन पर दो दर्जन से अधिक पुलिस बल प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अधीन कैंप करा दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment