रानीगंज (अररिया) : सतवेर गांव के ग्रामीणों ने रविवार की देर रात्रि ट्रैक्टर-ट्रेलर पर लदी 78 बोरी अनाज को पकड़ा जो कालाबाजारी के लिए बनमनखी ले जायी जा रही थी। इसकी तत्काल सूचना रानीगंज अंचलाधिकारी एवं पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची प्रशासन ने इस संबंध में रानीगंज थाने में एक मामला दर्ज किया है। अनाज बीपीएल योजना का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार परीहारी पंचायत के वार्ड संख्या 13 का डीलर गिरानंद यादव द्वारा गत माह में बीपीएल योजना का अनाज का उठाव किया था। रानीगंज अंचलाधिकारी सह एमओ रामविलाश झा ने बताया कि उसी योजना का 29 बोरी गेहूं तथा 49 बोरी चावल ट्रैक्टर संख्या बीआर 112/1938 एवं ट्रेलर संख्या बीआर 11/2837 पर लाद कर कालाबाजार के लिए ले जायी जा रही थी जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा है। जप्त अनाज को गांव के अन्य डीलर के मो. जमील के जिम्मा पर दिया गया है। विदित हो कि यह दूसरा मौका है जब लगातार दूसरे दिन भी कालाबाजारी के लिए जा रही अनाज जप्त की गयी है।
0 comments:
Post a Comment