Sunday, November 13, 2011

पोलियो को ले सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण



अररिया : रविवार से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अररिया में प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर अररिया के सीओ सह सीडीपीओ तैय्यब आलम शाहिदी ने सेविकाओं को कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय पोलियो अभियान में प्रतिनियुक्त सेविका अगर काम करती नजर नहीं आयेगी तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। श्री शाहिदी ने कहा कि 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों तक दो बूंद पहुंचाने का जिम्मा उनका है। अगर एक भी नवजात दवा से वंचित रहते हैं तो कार्रवाई होगी। उन्होंने सेविकाओं को संवेदनशील बनकर पोलियों कार्य करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीएमसी जय कुमार झा, महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल रंजन, महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी, कुमार चन्द्रन, विपुला कुमारी, मधुलता कुमारी, जरफी प्रवीण, हीरा कुमारी, निर्मला कुमारी, परमजीत सारथी, सदारत खानन, जीवानन्द जी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment