Sunday, November 13, 2011

दो ट्रकों की भिडं़त में चालक सहित तीन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : एनएच 57 पर महावीर चौक के समीप रविवार की सुबह दो ट्रकों की टक्कर में एक वाहन के चालक सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने ट्रक में फंसे तीनों घायलों को किसी तरह बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां प्रभारी डीएस डा. सत्यव‌र्द्धन ने बेहतर इलाज के लिए दो को पूर्णिया रेफर कर दिया। इधर, पुलिस ने एक वाहन के चालक को पूछताछ के लिए थाना लाया है।
जानकारी के अनुसार पूर्णिया की ओर से अररिया की तरफ आ रही ट्रक संख्या बीआर11 बी 5541 मेन सड़क पर खड़ी थी। अचानक पीछे से आ रही ट्रक संख्या डब्लू बी 29/5487 ने उसे ठोकर मार दी। इस घटना में पीछे से आ रही ट्रक के चालक रविन्द्र नाथ राउत, मानूष सक्तो व खलासी मो. अबास बुरी तरह जख्मी हो गये। वहीं दूसरे वाहन के चालक कार्तिक पटनायक व खलासी मो. आलम बालबाल बच गये। सभी जख्मी बंगाल के तामलूक साउथ चौक थाना नंद कुमार जिला ईस्ट बैगनापुर के निवासी बताये गये हैं।

0 comments:

Post a Comment