पलासी(अररिया), : प्रखंड के पिपरा विजवार पंचायत अंतर्गत कई ग्रामीण सड़कें गड्ढों में तब्दील रहने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण बलराम यादव, डोमन लाल यादव, पुलकित यादव आदि ने बताया कि पिपराकोठी घाट से छपनियां होते हुए सिकटी सीमा तक जाने वाली सड़क बाढ़ व कटाव से जर्जर हो गयी है। साथ ही दुद्धा धार में पुलिया नहीं रहने के कारण इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। जबकि यह सड़क पलासी प्रखंड को सिकटी प्रखंड से जोड़ती है। वहीं छपनियां से भट्टाबाड़ी सड़क भी गड्ढों में तब्दील है। साथ ही मसुंडा धार में पुलिया नहीं रहने के कारण जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ती है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उदासीनता के कारण बकरा नदी के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति नारकीय बनी हुई है। लोगों दुद्धा धार तथा मसुंडा धार में पुलिया व सड़क मरम्मत की दिशा में प्रशासन से सार्थक पहल की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment