Sunday, November 13, 2011

भरगामा: संक्रामक रोगों की चपेट में मवेशी


भरगामा (अररिया) : मवेशियों में तेजी से फैल रहे संक्रामक बीमारियों के कारण प्रखंड क्षेत्र के मवेशी पालक भयाक्रांत हैं। जानकारी के अभाव में रोगों के उपचार व बचाव को लेकर पशुपालक संशय में हैं। जबकि प्रशासनिक स्तर पर इस पर रोकथाम के लिए कोई भी प्रयास अब तक नहीं किये जाने की जानकारी भी पशुपालकों ने दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक खजुरी, धनेश्वरी, खुटहा-बैजनाथपुर तथा पैकपार पंचायत से कम से कम पांच दर्जन से अधिक मवेशी गलाघोंटू नामक बीमारी से संक्रमित बताए जा रहे हैं। जबकि प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी इस बीमारी का संक्रमण फैले होने की आशंका भी जतायी जा रही है। पशुपालकों में ब्रहमदेव यादव, चक्रधर यादव, तारणी यादव व अन्य ने बताया कि प्रखंड में मौसम परिवर्तन के साथ-साथ घेंघा आदि अन्य तरह की कई बीमारियां तेजी के साथ फैली है। पशुपालकों का कहना है कि रोग नियंत्रण आदि को लेकर तत्काल अगर व्यापक प्रबंध नहीं किये गए तो निश्चित ही यह संक्रमण किसी महामारी का रूप ले लेगी।

0 comments:

Post a Comment