Sunday, November 13, 2011

बेचे जाने के बाद भाग कर थाना पहुंची लड़की सुपौल पुलिस के सिपुर्द


बथनाहा (अररिया) : पिता द्वारा बेचे जाने के बाद भाग कर फुलकाहा थाना में शरण ली पीड़िता बबीता कुमारी को पुलिस ने शनिवार की सुबह महिला पुलिस की अभिरक्षा में बलुआ थाना पुलिस के सुपूर्द कर दिया है। फुलकाहा थाना के एएसआई अशोक सिंह ने बताया कि चूंकि पीड़िता का घर बलुआ थाना के परवाहा स्थित निर्मली गांव में पड़ता है इसलिए पीड़िता को उसके फर्द बयान के साथ मामले की जांच के लिए सुपौल जिला के बलुआ थाना भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह सुपौल जिला के बलुआ थाना अंतर्गत परवाहा, निर्मली गांव की बबीता कुमारी बीरपुर स्थित अपने भाई कैलाश पासवान के घर से भागकर फुलकाहा थाना में शरण ली थी। उसने फुलकाहा थाना पुलिस को अपने बयान में कहा था कि उसके पिता महेन्द्र पासवान ने 3 लाख रु. में उसे आगरा (यूपी) निवासी एक अधेड़ रामचन्द्र नामक व्यक्ति के हाथ बेच दिया था। जिसमें रामचन्द्र 1.5 लाख रु. का भुगतान उसके पिता को करके उसे अपने साथ आगरा लेता गया। जहां से वह भागकर अपने भाई कैलाश पासवान के पास वीरपुर आ गयी। जहां से भागकर वह फुलकाहा थाना पहुंची।

0 comments:

Post a Comment