फारबिसगंज: विभागीय उदासीनता के कारण फारबिसगंज में सवारी वाहनों में यात्रियों से मनमाना किराया वसूले जा रहे हैं। दूरी के हिसाब से किराया निर्धारित नहीं होने के कारण किराये में गाड़ी संचालक मनमानी करते हैं। अररिया के लिए जहां 20 रुपये प्रति व्यक्ति किराया वसूला जाता है। वही मात्र 12 किलोमीटर की दूरी के लिए जोगबनी जाने के लिए यात्रियों को 12 रुपया किराया चुकाना पड़ता है। जबकि अररिया की दूरी 30 किलोमीटर से अधिक है। ऐसे में यात्रियों के लिए वाहनों में किराये का निर्धारण किया जाना जनहित में जरूरी है। दूरी के अनुसार सरकारी स्तर पर निर्धारित दर लागू करने की मांग आमजन कर रहे है।
0 comments:
Post a Comment