Tuesday, February 28, 2012

एसबीआई नेएटीएम गार्डो को बदला


फारबिसगंज (Forbesganj Bihar) : भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय एटीएम काउंटरों पर पदस्थापित गार्डो को बदल कर उनके स्थान पर अन्य गार्डो को प्रतिनियुक्त किया गया है।
एसबीआई मेन ब्रांच के मुख्य शाखा प्रबंधक रिजवान आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व के गार्डो के विरुद्ध उपभोक्ताओं की शिकायत तथा नेपाल के वीजा कार्ड द्वारा निकासी के मामले में उनकी कथित संलिप्तता के आलोक में बैंक ने सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाने वाली कंपनी एसआईएस से गार्डो को बदल देने की अनुशंसा की थी। जिसके तहत कंपनी द्वारा वहां के एटीएम में दूसरे गार्डो को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्त गार्डो को यह हिदायत भी दी गई है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि एक व्यक्ति एक ही कार्ड का व्यवहार करें ताकि अन्य उपभोक्ताओं को असुविधा नही हो। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक द्वारा आरबीआई को नेपाली वीजा काडों की सेवा यहां के एटीएम से बंद करवाने का भी सुझाव भी दिया गया है। ताकि ऐसे कार्डो की गैर कानूनी ढंग से उपयोग के सिलसिला पर अंकुश लग सके। वहीं नेपाली वीजा कार्डो के जरिए गलत नीयत से निकासी के मामलों में लगातार गिरफ्तारियों के पश्चात यहां के सभी बैंकों की एटीएम काउंटर पर पहले की अपेक्षा कम भीड़ देखी जा रही है।

0 comments:

Post a Comment