Monday, February 27, 2012

लीड: अंधकार से प्रकाश की ओर लाती है शिक्षा: सेनानायक


जोगबनी (अररिया) : शिक्षा के अधिकार के तहत सर्व शिक्षा अभियान द्वारा रविवार को जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह ने पिपरा पंचायत के बैद्यनाथपुर से झंडी दिखा रवाना किया।
रैली वघवा, शहबाजपुर व पीपरा पंचायत होते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल वैद्यनाथपुर में समाप्त हो गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि एकेसी सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर की गयी। शिक्षा के अधिकार पर विस्तृत चर्चा करते हुए सेनानायक ने कहा क सरकार द्वारा 6-14 वर्ष के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा का अधिकार है। इसके लिए क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय भारत-सरकार द्वारा शिक्षा के अधिकार के संबंध में जागरूकता फैलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा लोगों को अंधकार से प्रकाश में लाता है। खासकर लड़कियों के शिक्षित होने से एक परिवार फिर समाज तत्पश्चात देश का विकास होता है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों व बच्चियों को अवश्य स्कूल भेजे।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, जागरण भारती के संजय कुमार, क्षेत्रीय सूचना प्रचार मंत्रालय के राज्य समन्वयक अखिल चौधरी, मो. रियाज, जफर अंसारी व अर्जुन लाल सहित सैकड़ों अमौना पीपरा व शहबाजपुर के बच्चे बच्चियां, ग्रामीण एवं एसएसबी जवान मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment