Monday, February 27, 2012

सीमावर्ती क्षेत्र में रेल सुविधा बढ़ाने की मांग

अररिया : अररिया युवा मोर्चा के लोक सभा उपाध्यक्ष शशि भूषण झा ने रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को अनुरोध पत्र भेजकर सीमावर्ती क्षेत्र अररिया में रेल सुविधा बढ़ाने की मांग की है। श्री झा ने रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा है कि नेपाल सीमा के जोगबनी से दिल्ली तक एक मात्र सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। दूर-दराज जाने वाली यात्रियों की भीड़ से इस ट्रेन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि जोगबनी से अररिया तक विभाग को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये की राजस्व की आपूर्ति होती है। श्री झा ने बताया कि आम लोगों को सीमांचल एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ के कारण लोगों को अधिकांश समय बस का सहारा लेना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में लोगों को ज्यादा खर्च का वहन भी करना पड़ता है। श्री झा ने रेल मंत्री को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा है। इनके मांगों में अतिरिक्त ट्रेन या फिर सीमांचल में डिब्बा बढ़ाने, जोगबनी से रांची तक सीधी ट्रेन तथा फारबिसगंज जंक्शन पर पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र की आदम कद प्रतिभा लगाने की मांग शामिल है।

0 comments:

Post a Comment