Tuesday, April 10, 2012

वर्ष 2012 के बाद आयेगा सतयुग: मोहन


फारबिसगंज (अररिया) : गायत्री तीर्थ, शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए विद्वान श्री मोहन ने कहा है कि 2012 के बाद सतयुग आने वाला है इसलिए हमें अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना चाहिए। वे फारबिसगंज में आयोजित होने वाले श्रीमद भागवत कथा पुराण यज्ञ को लेकर यहां पहुंचे हैं। उनकी उपस्थिति में अखिल विश्व गायत्री परिवार, फारबिसगंज इकाई की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई। जिसमें आगामी 27 अप्रैल से 01 मई तक द्विजदेनी मैदान में आयोजित होने वाले श्रीमद भागवत कथा पुराण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में गायत्री तीर्थ, शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए श्री मोहन ने सदस्यों से आह्वान करते हुए बताया कि 2012 में सूर्य पृथ्वी के निकट आने के कारण उसका चुम्बकीय क्षेत्र बढ़ गया है जिससे पृथ्वी पर कई परिवर्तन हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2012 के बाद सतयुग का आगमन होगा। इसलिए हमें सूर्य यानी सविता की उपासना करनी चाहिए और उससे उर्जा प्राप्त करना चाहिए। वहीं पूर्णिया से आए मायाकांत जी और प्रदीप पांडेय जी ने भी गायत्री यज्ञ एवं उससे होने वाले लाभ आदि के बारे में विस्तारपूर्वक विचार व्यक्त किए। सभाध्यक्ष श्री प्रसाद एवं पूर्णिया और अररिया से पधारे अन्य कई परिजनों ने भी अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर विनोद पांडेय, चन्द्रकला देवी, शारदा देवी, हिमालय समशेर, रमेश मेहता, रामप्रकाश यादव, वीरेन्द्र सिंह, सरस्वती देवी, सुनिता देवी, शशिकला देवी, तराचन्द मंडल, विनोद तिवारी, इंद्रानंद दास, हर्षव‌र्द्धन दास, विनोदानंद झा, सच्चिदानंद आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment