Tuesday, April 10, 2012

डेहटी पैक्स घोटाला: पूर्व बीडीओ पर तीन मामले में आरोप पत्र दाखिल


अररिया : डेहटी पैक्स से जुड़े करोड़ों रुपये घोटाले से संबंधित तीन लंबित मामलों में अररिया के तत्कालीन बीडीओ मो. परवेज उल्लाह के विरुद्ध कोर्ट में चार्ज सीट दाखिल किया गया है।
इस कारण घोटाले के इस मामले की अब शीघ्र ट्रायल होने की संभावना बढ़ गया है। ज्ञात हो कि अररिया के तत्कालीन बीडीओ परवेज उल्लाह डेहटी पैक्स घोटाले में चार मामलों में आरोपी हैं। मो. परवेज उल्लाह पिछले दिनांक 16.12.06 से 02 फरवरी 09 तक अररिया प्रखंड में बीडीओ थे। उनके विरुद्ध आरोप है कि वे अपने पदस्थापन कार्यकाल में पद का दुरूपयोग किए तथा इंदिरा आवास की सरकारी राशि एक करोड़ 75 लाख, 50 हजार रुपये आरोपियों की मिलीभगत से डेहटी पैक्स में जमा कराये।
तत्कालीन बीडीओ परवेज उल्लाह अररिया थाना कांड संख्या 37/10, 07/10 तथा 404/11 तथा पलासी थाना कांड संख्या 15/11 में आरोपी बनाये गये। जिसमें वे दो मामले में नामजद तथा अररिया थाना कांड संख्या 37/10 तथा 07/10 में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाये गये है।
नगर थाना पुलिस ने अपने आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अररिया थाना कांड संख्या 404/11 में आरोप पत्र संख्या 86/12 दिनांक 29.2.12, अररिया थाना कांड संख्या 07/10 में पूरक आरोप पत्र संख्या 116/12 तथा अररिया थाना कांड संख्या 37/10 में आरोप-पत्र संख्या 133/11 के तहत आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है।
इन सभी मामलों में अनुसंधानकर्ता ने आरोपी के विरुद्ध लगाये गये आरोपों को सत्य पाया है तथा भादवि की विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। जबकि एक अन्य मामला पलासी थाना कांड संख्या 15/11 में अब भी अनुसंधान जारी है।

0 comments:

Post a Comment