Tuesday, April 10, 2012

मजदूरों को सात माह से नहीं मिली मजदूरी

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मोहनी पंचायत के मजदूरों व वनपोषक को विगत सात माह से पंचायत रोजगार सेवक के लापरवाही के कारण मजदूरी भुगतान नही होने के कारण उनके समझ भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। मजदूरों के शीघ्र मजदूरी भुगतान की मांग प्रशासन से की है। मजदूर जुमराही, सुरेन ऋषिदेव आरीफ आदि का आरोप है कि वे लोग नौ माह से वन पोषक के रूप में काम कर रहे है। जिसमें मात्र दो माह का भुगतान किया गया है। वही सकील जफर, खलील आदि का कहना है कि दो माह पूर्व सड़क मिट्टी भरायी का कार्य किए थे। परंतु आज तक मजदूरी का भुगतान नही हुआ। जिस कारण पेट में लाले पड़ने लगे है। पंचायत रोजगार सेवक पंचायत के दिखाई ही नही देते है। वही पंचायत के मुखिया सेवार कहती है कि पंचायत रोजगार सेवक के लापरवाही के कारण मजदूरों का भुगतान नही हो पाया है। उन्होंने बताया कि पंचायत में 37 मजदूरों का मजदूरी नही किया है जिसमें वन पोषक भी शामिल है। इधर पंचायत रोजगार सेवक चंदन कुमार ने दूरभाष पर बताया कि खाते में राशि नही रहने के कारण देरी हुई शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment